आज आपके क्षेत्र में कैसा गुजरा है दिन? क्या है सबसे अहम खबर? क्या है दिनभर की हलचल? जानने के लिए अभी करें क्लिक

मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड के बासोपट्टी-उमगांव मुख़्य सड़क पर पेट्रोल पंप के पास थाना पुलिस ने इन दिनों वाहन चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। पुलिस के द्वारा दिन रात जगह बदल-बदल कर वाहन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही रोको टोको अभियान भी चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष के निर्देश पर थाना की PSI प्रिया कुमारी ने उमगांव-बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक शनिवार की दोपहर वाहन चेकिंग करते देखा गया, जहां पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख बाइक चालको में हड़कंप मच गया। वहीं कई वाहन चालकों को रोककर बाइक की डिक्की व कागजातों की जांच किया गया, साथ ही पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट व बिना कागजात के बाइक चालकों का चालान काटा गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर जगह जगह वाहन चेकिंग किया जा रहा है, साथ ही क्षेत्राधिन बैंक, सीएसपी शाखा पर भी गस्ती तेज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस के द्वारा क्षेत्र के सभी गांवों में रात्रि गस्ती भी तेज कर दिया गया है।

विद्यापति धर्मशाला होने के बावजूद नहीं है वहां कोई डिग्री कॉलेज डॉक्टर एनके यादव ने खेद जताया

राजनगर प्रखंड के टैक्स कर्मचारियों ने अपने मंडे की मांग कर आंदोलन की दी चेतावनी

हुराही गांव में चोरों ने की चोरी घर की पिछली दीवार से कूद कर तकरीबन डेढ़ लाख का जेवर व सामान चोरी कर ले गए मधुबनी जिले के विभिन्न इलाकों में लगातार चोरी और डकैती की वारदात होने के बावजूद प्रशासन है मौन। लोगों में है आक्रोश

*सीसीटीवी कैमरा से छेड़ छाड़ को ले मधुबनी के पांच होटल को सुरक्षा के मद्देनजर सील किया गया टीम की अगुआई एसपी सुशील कुमार ने किए* मधुबनी एसपी ने टीम गठित कर जिला में बढ़ते अपराध चोरी लूटपाट डकैती हत्या को मद्देनजर रखते हुए मधुबनी शहर के होटलों में छापेमारी किए। इस दौरान कई होटल में सीसीटीवी नहीं होने या सीसीटीवी के साथ छेड़ छाड़ करने को ले कर पांच होटल को सील किया गया जिनके नाम है, आनंद रेस्ट हाऊस, केके होटल, संतोष रेस्ट हाऊस। बताते चले की अभी जिला में अपराध और अपराधियों का वर्चस्व है अपराधी मधुबनी को सेफ हेवेन मान दूर दूर से यंहा चोरी डकैती को अंजाम देने आते और इन होटलों में फर्जी नाम से रहते हैं।

जिले के बासोपट्टी थाना पुलिस ने बड़ी कारवाई करते हुए थाना क्षेत्र के बभनदेई चौक और महिनाथपुर चौक के पास से 1 किलो गांजा के साथ पकड़ा गया है। वहीं गिरफ्तार युवक की पहचान महिनाथपुर गाँव निवासी विद्यानंद साह के 23 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार साह थाना बासोपट्टी और ठाड़ी गाँव निवासी शिवजी दास के पुत्र संजीत कुमार दास थाना खजूरी जिला धनुषा जनकपुर के रूप में किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉर्डर सीमावर्ती क्षेत्र के महिनाथपुर चौक से बस पर बैठ कर एक व्यक्ति एक बैग में गांजा लेकर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में आने वाले हैं। जिसकी सूचना पर थानाध्यक्ष के द्वारा एक टीम गठित की गई। थाना के SI मधु कुमार सिंह दल बल के साथ चौक पर पहुँचे टीम ने बस में बैठें 1 व्यक्ति पर संदेह के आधार पर रोका। पुलिस ने तलाशी ली तो उसके बैग से आधा किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा के बैग को जब्त कर लिया। वही दूसरे व्यक्ति को महिनाथपुर चौक से एक बाइक और आधा किलो गांजा के साथ साथ गिरफ्तार किया है। टीम ने बताया कि पुलिस को देखते ही युवक भागने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन जवानों ने पकड़ लिया। मामले को लेकर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों गिरफ्तार युवक पर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बी ए पार्ट 1 की छात्रा ने अपनी समस्या बताते हुए कहा की असाइनमेंट में शिक्षकों का सहयोग नहीं मिल पाता है सुनने के लिए क्लिक करें

डी एन वाई कॉलेज मधुबनी में स्नातक पार्ट 2 का नामांकन जारी है

बिहार राज्य के मधुबनी जिला से मोबाइल वाणी संवाददाता मोनी कुमारी जानकारी दे रही हैं कि खजौली में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया लोगों ने बताया। इस खबर को सुनने के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।