मंदिरों मैं श्रद्धालुओं की है भीड़

लोग मैं परेशान मंडी का भी हो रहा है आगमन

Transcript Unavailable.

एक किसान महिला फसल के बारे में बताती हुई

उम़गांव हाई स्कूल के प्रांगण में होगा जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन लोगों को बताया जाएगा सरकारी योजनाओं के बारे में

Transcript Unavailable.

बासोपट्टी थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। वैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा समारोह करने का अपील की। बैठक मे बीडीओ सह प्रभारी सीओ अजित कुमार कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने सहित अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध है। साथ ही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर भी रोक है। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित रखने समेत पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही मेला का आयोजन करें। मौके पर थाना के , पीएसआई प्रिया कुमारी, गौरव कुमार, एस आई मधु कुमार सिंह, बीएओ नागेंद्र पूर्वे, मुखिया मदन पासवान, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र उर्फ़ नुनु झा, छोटे कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग में लिया.

रिपोर्ट:-एसके दीपक-मधवापुर। 3500 कलशयात्रियों के साथ सीमा पर मटिहानी व मधवापुर से नौ देवियों की झांकी सजी रथयात्रा निकाली गयी। दोनों उत्सवों के आकर्षण को देखने के लिए सीमा पर भारत नेपाल के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मटिहानी टीम का नेतृत्व वहां के मेयर हरि मंडल और मधवापुर महोत्सव की अगुवाई पूर्व मुखिया नीलाम्बर मिश्र कर रहे थे। कार्यक्रम में चलायमान संकीर्तन मंडली की प्रस्तुति, नृत्यांगनाओं की कलाएं, घोड़सवारों की मुश्तैदी, पुलिस टीम की सक्रियता और स्वयंसेवकों भूमिका का समन्वय आकर्षण का केन्द्र बना हुआ था। श्रीलक्ष्मीनारायण सरोवर मटिहानी से दोनों टीम की कलशधारियों ने जल भरे। उधर रैमा में त्रिपुर सुंदरी सप्त भगिनी कलश शोभायात्रा की कन्याओं को कलश देकर मुखिया प्रतिनिधि राम प्रसाद साह ने विदा किया। मधवापुर प्रखंड का इलाका भक्ति के वातावरण में सरावोर दिख रहा है।

Transcript Unavailable.