बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय पर dm के आने के अवसर पर पोषण आहार के दिखने के लिए नाटक का आयोजन भी किया गया वह इस नाटक के माध्यम से गाव गाव में किस तरह का पोषण किया जाय उसी के बारे में समझाया और बताया कि सभी अछि तरस से सेवन करें

बासोपट्टी में गुरुवार को शहर में जगह-जगह जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय में एक अलग ही रौनक दिखाई दे रही थी। मानो, जुलूस में शामिल होने के लिए पूरा जनसैलाब ही उमड़ पड़ा हो। लोग हाथों में झंडे लिए झांकियां निकालकर जश्‍न में मिठाई बांट रहे थे। नगला मेवाती से शुरू हुआ जुलूस शहर के विभिन्‍न मार्गों से होता हुआ करीब सराय की दरगाह बोदला पहुंचा। काली मंदिर से लेकर पेट्रोल पंप तक फिर मस्जिद से जुलूस ए मोहम्‍मदी निकाली गई। वहीं, यह जुलूस बासोपट्टी बाजार से शुरू होकर बासोपट्टी के मस्जिद के पास ख़त्म हुआ। ये जुलूस पैगम्बरे इस्लाम हजरत मुहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहुअलैहवसल्लम के यौम-ए-पैदाइश के मौके हुआ। खास तौर पर बासोपट्टी में गुरुवार से जायरीनों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई। पांच रोज़ा उर्स के पहले दिन यहां पर जुलूस पहुंचा। बताते चलें कि यहां शहर भर के जुलूस यहां सलाम पेश करने आते हैं और मुराद मांगते हैं। दरगाह नबी करीम के गददीनशीन शेख मोहम्मद शफीक बाबा लाल शाह कादरी के मुताबिक, रगाह अहाते के दरमियान मकबरे में 10 गुना 12 इंच के अनगढ़ से पत्थर पर कदम शरीफ मौजूद है। यह सीधे पैर का कदम शरीफ है। शहर ही नहीं दूर-दराज से लोग भी यहां आते हैं। दरगाह पर पांच रोजा उर्स सन 1947 से चला आ रहा है। मोहम्मद सलीम की सदारत में भी निकला जुलूस दूसरी ओर, यमुना पार नगला देवजीत के ज़ुहर की नमाज़ के बाद मोहम्मद सलीम की सदारत में भी जुलूस निकाला गया। मस्जिद क़ुबा, कच्ची सराए और ताजगंज में जुलूस मोहम्मदी हाफिज समी के सदारत में नमाज़ ज़ुहर के बाद निकला। दरगाह औलिया बाबा छिपीटोला आगरा में सज्जादानशीन हुसैन रशीदी की सदारत में निकाला गया।

बासोपट्टी प्रखंड मुख्यालय पर बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मधुबनी डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कार्यक्रम का फीता काट कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डीएम वर्मा ने मौजूद लागोस को संबोधित करते हुए कहा कि पौष्टिक आहार की विशेषता को लेकर जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि जन जन तक इसकी महत्व को समझा जा सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बेहतर स्वास्थ्य के लिए पोषण के महत्व पर जागरूकता को बढ़ाना है। आम आवाम एवं बच्चों के आहार और पोषण के लिये देश की स्थिति का निगरानी,स्वास्थ्य और पोषण के बारे में अनुकूलन प्रशिक्षण के द्वारा लोगो को जागरूक करना सहित अन्य मुख्य भूमिका है। डीएम ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर मेनू के हिसाब से बच्चो को आहार मिलना चाहिए ताकि कुपोषण से बचाव हो सकें। कार्यक्रम के माध्यम बच्चो एवं गर्भवती महिलाओ के स्वास्थय के लिए जानकारी दिया गया। पौष्टिक आहार ही बेहतर स्वास्थ्य के लिए मुख्य वरदान है। इससे कुपोषित से बचाव किया जा सकता है। डीएम वर्मा ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए सराहना किया। कार्यक्रम के दौरान प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत से आई हुई आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा कई स्टॉल लगाए गए थे। जिसका जायजा उन्होंने लिया। मौके पर मौजूद आंगनवाड़ी सेविकाओं से पूछताछ किया। कार्यक्रम संयोजक की ओर से डीएम के आगमन होते हुए स्वागत गान भी प्रस्तुति किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से कुपोषण से बचने के लिए कई टिप्स बताए गए। डीएम ने कहा कि पौष्टिक आहार के महत्व की प्रचार प्रसार करने में सबकी सहभागिता होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कर्मियो को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। वहीं बच्चो को पुरस्कृत किया गया। डीएम ने कई बच्चे को अपने हाथ से पौष्टिक आहार की थैली दी। कर्मियों द्वारा सही पोषण देश रौशन,जन जन की है पुकार,कुपोषण मुक्त रहे बिहार सहित अन्य रंगोलिया भी बनाई गई थीं। कार्यक्रम के अंत में डीएम ने मुख्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। मौके पर बीडीओ अजीत कुमार,सीओ हर्ष हरि,पीओ दिनेश कुमार,स्वास्थय प्रभारी डॉ सीताराम महतो, सीडीपीओ पल्लवी कुमारी,प्रमुख प्रतिनिधि बीरेंद्र यादव,बाल विकास परियोजना कार्यालय के महिला पर्यवेक्षिका सहित सभी कर्मी मौजूद थे।

मधुबनी के नारियल बाजार में दो दिनों से नहीं उठ रही है कचड़ा जिसके कारण यहा के स्थानीय लोग बहुत ही परेशान है

गरीब मजदूर लोग स्मार्ट कार्ड से कैसे फायदा उठा सकते हैं सुनने के लिए क्लिक

पक्ष विपक्ष के बारे में श्रोता से उसका व्यक्तित्व लेते हुए

श्रोता से सरकारी योजना के लाभ की जानकारी लेते हुए

हकीम महबूब आलम मलमल पेट से जुड़ी समस्याओं का समाधान बताते हुए

इलाके अनंत चतुर्दशी हर्षोल्लास से मनाया गया

आज शहर में ईद मिलाद मनाया गया