एक श्रोता से सुनिए धान की खेती के बारे में

विषय कौशल विकास परिवेट लिमिटेड के द्वारा स्कूल के बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

मानदेय बढ़ाने के लिए आशा संघ ने किया है हड़ताल

एक श्रोता से सामाजिक अंग के बारे में पूछते हुए

डिग्री कॉलेज के लिए किया बात सुनिए खास रिपोर्ट

पी जी सत्र 22 से 24 का एडमिट कार्ड जारी हो गया है

दशहरा नवा दिन है आज

मधुबनी के भगवती स्थान में बनारस में जैसे आरती की जाती है मां दुर्गे की इसी तरह मधुबनी में भी यह व्यवस्था की गई लोग काफी खुश थे इस आरती को देखने के लिए लोग बहुत दूर से आते थे और आरती के समय श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी

Transcript Unavailable.

बासोपट्टी थाना क्षेत्र के डामु पंचायत के चिलमिलिया गांव में बिजली करंट के चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई।घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है।महिला की पहचान चंद्रकला देवी पति अनिल कामत के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार महिला दुर्गा पूजा को लेकर घर की  साफ सफाई कर रही थी।उसी दौरान पंखा के संपर्क में आने से महिला की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलते ही जनप्रतिनिधि व ग्रामीणों ने घटना के बारे में जानकर दंग हो गया।बताया जा रहा है कि उनकी एक बेटी बासोपट्टी बाजार के दुर्गा मंदिर में खोईछा भरने गए हुए थे।घटना के बारे में जानकारी मिलते ही वे दौड़ते बिलखते घर पहुंचा।इस घटना से परिवार के रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। घर पर तीनों बेटी के पहुंचते ही गम का माहौल बन गया है। वही उनके पति हमेशा बीमार रहते है।साथ ही उनके दो बेटा प्रदेश में रहकर मजदूरी का काम करते है।घटना की सूचना मिलते ही मुखिया डामु पंचायत के मुखिया नवल किशोर झा मृतक के घर पहुंचकर परिवार को सरकारी आर्थिक सहायता की।