Transcript Unavailable.

डी0एम0सी0एच0, पटना एवं सदर हाॅस्पीटल, मधुबनी से प्राप्त प्रतिवेदन के अनुसार मधवापुर प्रखंड का 02 पुरूष, मधेपुर प्रखंड का 02 पुरूष, राजनगर प्रखंड का 11 पुरूष एवं 3 महिला, झंझारपुर प्रखंड का 02 पुरूष, खजौली प्रखंड का 02 पुरूष, फुलफरास प्रखंड का 03 पुरूष, रहिका प्रखंड का 01 लड़का एवं 01 लड़की विस्फी प्रखंड का 03 पुरूष को कोरोना से संक्रमित प्रतिवेदित किया गया है। उक्त प्रखंड के संबंधित गांव/पंचायत से कोविड-19 का मामला संपष्ट पाए जाने के कारण, इसके अन्यत्र प्रादुर्भाव को रोकने हेतु संबंधित प्रखंड के उक्त क्षेत्र को कंटेनमेंट जाने के रूप में जिला पदाधिकारी, मधुबनी के द्वारा घोषित किया गया है। मधवापुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम-साहरघाट, मधेपुर प्रखंड के ग्राम-पूरे वार्ड0 न0-14, बकुआ जोगिया वार्ड नं0- 08, राजनगर प्रखंड के रामपट्टी जेल, झंझारपुर प्रखंड के एन0ए0सी0 (नगर पंचायत झंझारपुर) एवं महरैल, खजौली प्रखंड के मुहल्ला-महाराजगंज एवं महाराजगंज वार्ड नं0-13, विस्फी प्रखंड के ग्राम-मड़वा, ग्राम-चहुटा एवं ग्राम- मुरैठा (दरभंगा) में कोविड-19 के संक्रमित पाये गये है। उक्त क्षेत्र को एपिसेंटर घोषित करते हुए इसके 03 कि0मी0 के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा सभी संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी/थानाध्यक्ष/प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारियों को कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत की जाने वाली सभी गतिविधियों के लिए विभाग द्वारा दिये गए निदेशो का अनुपालन सुनिचित कराने एवं कृत कार्रवाई का दैनिक प्रतिवेदन ससमय भेजने का निदेश दिया गया है।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें। 

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.

स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय की अगुआई में आइक्यूएसी एवं मैथिली विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'भाषा-साहित्य-रोजगार : संदर्भ मैथिली' पर नेशनल वेबिनार का आयोजन गुरुवार को हुआ। गूगल मीट एप से हुए इस आयोजन में मैथिली भाषा से जुड़े करीब एक सौ विद्धतजनों ने भाग लिया। उद्घाटन संबोधन ललित नारायण जनता महाविद्यालय, के प्राचार्य प्रो. केदार नाथ झा ने किया। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा लोगों को रोजगार की ओर ले जाए, इसके लिए मिथिलांचल वासियों को सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। इस भाषा कि पढ़ाई प्रारंभिक शिक्षा से कर इसमें रोजगार के लाखों अवसर निकाल सकते हैं। इससे पुस्तकों का व्यापक पैमाने पर छपना रोजगार की दिशा में सार्थक प्रयास हो सकता है। इस वेबिनार में चार मुख्य विषय पर लोगों ने विचार व्यक्त किए।