आज राजनगर के सिमरी पंचायत अंतर्गत कस्तूरबा विद्यालय में 100 छात्र के बीच किया गया स्वच्छता प्यार की का वितरण यह वितरण मुदित पाठक एवं रितिका सिंह के द्वारा किया गया

मधुबनी जिले की खबरें सुनने के लिए क्लिक करें

कैसे हैं हमारे स्कूल कार्यक्रम के बारे में एक श्रोता से बात करते हुए

रिपोर्ट:-एसके दीपक, मधवापुर इंडो नेपाल बॉर्डर पर मधवापुर में तस्करी के सामानों के साथ एक नेपाली धंधेबाज पकड़ाया। जब्त सामानों में 432 दर्जन चूड़ियां और 3132 पाउच पान मशाले के प्रतिबंधित गुटखे शामिल हैं। बरामदगी और पकड़ने की कार्रवाई मधवापुर एसएसबी ने की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर-295 से करीब एक सौ मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। पकड़ा गया आरोपी सुरेन्द्र यादव मधवापुर सीमा से सटे नेपाल के मटिहानी गांव का रहने वाला है। वह प्रतिबंधित सामानों को भारतीय बाजार से नेपाल की ओर ले जा रहा था। उस वक्त सुरक्षाबलों की टीम वहां गश्ती कर रही थी। पकड़ा गया आरोपी के साथ बरामद सामानों को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया।

राजनगर थाना अंतर्गत 2 फरार अभियुक्त को जय हो गई

एक बुजुर्ग महिला को बैंक से पैसा लेने में हो रही है दिक्कत

स्नातक 21 24 के प्रथम वर्ष का रजिस्ट्रेशन की तिथि घोषित हो गई है

Transcript Unavailable.

Transcript Unavailable.