लोगों को जागरूक करने का अनोखा तरीका देखने को मिला। जयनगर मार्केट में बहुरूपिया यमराज और भगवान चित्र गुप्त का रूप धारण कर आम जनता को करोना से बचने के लिए माक्स लगाने की अपील करते हुए देखा गया।विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।

सिमांकन क्षेत्र में 22 अप्रैल तक वर्षा की संभावना नहीं है ।अतः अपनी गेहुँ की कटनी कर तुरन्त थ्रेसिंग करने का समय अभी बिल्कुल सही है।आज अपने क्षेत्र में हवा की गति 16 किलोमीटर प्रति घन्टा या इससे अधिक हो सकती है।

बढ़ती करोना महामारी के देखते हुवे जयनगर प्रशासन ने सभी को माक्स अनिवार्य कर दिया है। बिना माक्स को पकरे जाने पर जुर्माना देना होगा।

जयनगर खर्गा जली में हो रहा भागवत कथा में बाबा बजरंगबली आकर्षण के केंद्र बना।

जयनगर प्रखण्ड के बेतौन्हा गऊ में दो दिवसीय कबीर संत समेलन की समापन।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

जयनगर सहीद चौक के अनुसूचित जनजाति कार्यालय में

कोविड-19 महामारी को लेकर राज्य सरकार के फैसले से निजी स्कूल संचालक ने नाराजगी जताई।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें। 

कमला बाड़ी में 10 दिवसीय विराट दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें घुड़दौड़ का भी आयोजन किया गया है। अन्य अन्य प्रकार के दंगलों की भी व्यवस्था की गई है। विशेष जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें

जयनगर प्रखंड के बेलही बताना गाँव में तीन दिवसीय संत कबीर दास सम्मेलन का आयोजन किया गया है।विशेष जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक कर पूरी खबर सुनें

जयनगर में मार्केट जाने आने वाले को मास्क और हेलमेट नही रहने पर चलान काट गया ।थानाप्रभारी ने बताया कि अब साईकिल चलने वाले या पैदल चने वाले को मास्क नही रहने पर भी चलान काट जायेगा।पूरी जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।