जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि जयनगर प्रखण्ड में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन दयनीय होते जा रहा है,उत्क्रमित मध्यविद्यालय बथनाहा हरिजन में 450 से ज्यादा विद्यार्थी है और यहाँ पढ़ाने के लिए सिर्फ तीन ही शिक्षक है जिसमे से एक शिक्षक को बी.एल.ओ बना दिया गया है और इस तरह दो शिक्षको से कैसे संभलेंगे शिक्षा व्यवस्था। बिहार सरकार तो कह रही है कि शिक्षित बिहार-विकसित बिहार पर विद्यालय में शिक्षको की संख्या नही बढ़ा रहे है, इससे बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नही मिल रहे है।