मधवापुर से मनोज कुमार कर्ण जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि सड़क पर गंदे पानी बह रहा है, गंदे नाले का पानी मुख्य सड़क पर जमा हो गया है, जिससे स्थानीय लोगो को परेशानी हो रही है। प्रखण्ड के ऊपरी मुख्य सड़क के बैंक ऑफ़ इंडिया के ए.टी.एम के प्रवेश मार्ग पर बना नाला वर्षो से ध्वस्त होने से नाला उखड कर उसका गन्दा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है , जलजमाव के कारण इस जगह पर कीचड़ व दलदल से अकसर बाइक चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे है। चौक पर स्थित स्थानीय जन वितरण प्रणाली डीलर ने बताया कि नाला ध्वस्त होने से नाला का पानी जमा हो गया है,जिससे संक्रमण बीमारी फैलना की खतरा बढ़ गया है,इसलिए स्थानीय लोगो ने नाला निर्माण की मांग स्थानीय मुखिया से की है।