रिपोर्ट:-एसके दीपक, मधवापुर। इंडो नेपाल बॉर्डर पर मधवापुर में नेपाल ले जाने की तैयारी से संबंधित भारतीय दवाएं बरामद की गयी। उसे ले जाने वाले कई धंधेबाज एसएसबी के पकड़ से बाहर हो गये। बरामदगी की कार्रवाई मधवापुर एसएसबी ने की। मामला इंडो नेपाल बॉर्डर पीलर नंबर-295/6 से करीब 50 मीटर भारतीय क्षेत्र की ओर का है। बरामद दवाओं में फितम एसजी कैप्शूल 6500, अरस्कल एसजी कैप्शूल 6500, अलनिफोर्ट एसजी कैप्शूल 5000 पीस बताये गये हैं। इसके अलावा एक पीस वाटर हीटर भी बरामद किया गया है। इन सभी सामानों को पिपरौन कस्टम के हवाले कर दिया गया।