बासोपट्टी थाना परिसर में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में दुर्गापूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। वैठक में थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण एवं दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों ने भाग लिया। थानाध्यक्ष ने शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गा पूजा समारोह करने का अपील की। बैठक मे बीडीओ सह प्रभारी सीओ अजित कुमार कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान पंडाल में किसी प्रकार का तीव्र ध्वनि बजाने सहित अश्लील गानों पर पूर्णतः प्रतिबंध है। साथ ही आर्केस्ट्रा प्रोग्राम पर भी रोक है। उन्होंने कहा कि भीड़ को नियंत्रित रखने समेत पूजा पंडालों में सीसीटीवी लगाने का निर्देश भी दी गयी है। उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी भी हाल में दुर्गा पूजा के मौके पर हुड़दंग करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पूजा समिति को भी इस बात का ख्याल रखना होगा कि पूजा पंडाल में किसी प्रकार का भगदड़ न हो एवं सरकार द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार ही मेला का आयोजन करें। मौके पर थाना के , पीएसआई प्रिया कुमारी, गौरव कुमार, एस आई मधु कुमार सिंह, बीएओ नागेंद्र पूर्वे, मुखिया मदन पासवान, पूर्व प्रमुख बीरेंद्र उर्फ़ नुनु झा, छोटे कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य लोगों ने भाग में लिया.