भारतमाला परियोजना के तहत मंजूर सड़क का रूट साहरघाट में बदलवाने की सामूहिक अर्जी क्षेत्रवासियों ने डीएम से लगायी है। बाजार का अस्तित्व बचाने और विकास के नये रास्ते खोलवालने के लिए दर्जनों लोगों ने डीएम को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदनपत्र दिया है। आवेदकों ने पत्र में लिखा है कि नये और पुराने सर्वे नक्शों में अंकित सड़क के मुताबिक भारतमाला परियोजना की सड़क को बाबा मस्तराम कुटी से पश्चिम होकर बाईपास नैश्नल हाईवे में मिलवाया जाय। ऐसा करने से जहां एक ओर मृतप्राय जमीन का भाग्योदय हो जयेगा। वहीं दूसरी ओर विकास के कई रस्ते खुल जायेंगे। लोगों को रोजगार के नये रास्ते मिलने, ट्रॉफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिलने और दुर्घटनाओं की संभावनाएं कम होने का बड़ा फायदा मिलने की चर्चा आवेदकों ने डीएम को लिखे गये पत्र में की है। लोगों ने आवेदन के साथ नये और पुराने सर्वे के नक्शों की प्रतियां संलग्न किये हैं। महेश भगत, सोनू भगत, सरदार अजीत सिंह, विद्यासागर पंजियार, डॉ. अमरनाथ झा, गरीब भगत आदि लोगों के नाम आवेदकों में शामिल हैं।