रिपोर्ट:-एसके दीपक-मधवापुर डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने उतरा हाईस्कूल के मैदान में कहा कि सरकारी योजनाओं के लाभ से संबंधित जनता का फीडबैक लेना जनसंवाद का प्रधान उद्देश्य है। वे सीओ रामकुमार पासवान के नेतृत्व में आयोजित जनसंवाद मंच से पंचायतवासियों की समस्या जानने के लिए वहां पहुंचे थे। डीएम ने जलजीवन हरियाली, स्वच्छता और महिला स्वावलंबन विषय पर प्रमुखता से चर्चा कर इन योजनाओं को क्रियान्वित करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बाल विकास परियोजना द्वारा लगाये गये पोषण स्टॉल का निरीक्षण करने के दौरान छह माह के बच्चा को खीर खिला कर अन्नप्राशन कराया। एसपी सुशील कुमार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के बीच एक गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार का किट भेंट कर कुपोषणमुक्त समाज निर्माण में भागीदारी देने का संदेश दिया। एसपी ने क्राइम कंट्रोल के लिए सहयोग करने की अपील आमलोगों से की। जनसंवाद मंच से कई योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने विचार साझा किये। कार्यक्रम के दूसरे चरण में डीएम ने लोगों की समस्या से संबंधित आवेदन लिये। साथ ही जांचोपरांत उसका निदान कराने का भरोसा दिलाया। कार्यक्रम की शुरूआत आरएनजे इंटर कॉलेज की बच्चियों द्वारा स्वागतगान से की गयी। मुखियापट्टी, पिहवारा, सलेमपुर, उतरा और साहर दक्षिणी पंचायत के मुखिया ने पदाधिकारियों को मिथिला पेंटिंग, पौधा और पाग भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम ने जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और मधवापुर इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में जिला स्तर के अनेक पदाधिकारियों समेत स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।