मधुबनी जिले के बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र के बॉर्डर सीमावर्ती क्षेत्र के बासोपट्टी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना कर आधार पर मंगलवार को बासोपट्टी थाना पुलिस ने बुंदेलखंड गांव से 450 बोतल नेपाली शराब के साथ दो महिला को गिरफ्तार किया है जबकि तीन महिला भागने में सफल रहा। मौके से शराब कारोबारी दो महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला की पहचान बुंदेलखंड गाँव निवासी भोला सहनी के पत्नी पूनम देवी, और ब्रम्हदेव सहनी के पत्नी शौलो देवी के रूप में की गई है भागे गई तीनो महिलाओं की पहचान सुरेश सहनी के पत्नी गुलो देवी,उपिंदा सहनी के पत्नी अनिता देवी, सुशील सहनी के पत्नी बबिता देवी जो कि तीनों बुंदेलखंड गाव निवासी की रूप में कई गई है इस संदर्भ में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से खेत होकर जूट की बोरि में छुपा कर ला रही है और उस शराब को छुपा कर खरीद बिक्री की जाती है। सूचना पर पुलिस ने छापेमारी किया तो शराब बरामद होने पर कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस संदर्भ में बासोपट्टी थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर अरविंद कुमार कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पर प्राथमिकी दर्ज पर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।