अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक हुई आयोजित।------------------ ---- --------- अतिक्रमण के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादित करने का दिया निर्देश। ---------लोकसेवाओं के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों को निर्धारित अवधी में निष्पादित करने का दिया निर्देश। -------------दाखिल-खारिज के प्राप्त आवेदनों का हर हाल में ससमय निष्पादन करने का दिया निर्देश।---------------------- ----। ----------------------------- --------* अपर समाहर्ता नरेश झा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला राजस्व समन्वय समिति एवं आंतरिक संसाधन की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई।अतिक्रमणवाद की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता ने निर्देश दिया कि अतिक्रमण के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ ससमय निष्पादित करे। उन्होंने निर्देश दिया कि अतिक्रमण सहित अन्य सभी मामलों में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश का हर हाल में ससमय अनुपालन सुनिश्चित कर रिपोर्ट करे।उन्होंने सभी सीओ अतिक्रमण वाद के मामलों को सरजमीनी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी कार्य मे तत्परता दिखाए। उन्होंने उपस्थित सभी डीसीएलआर को नियमित रूप से अंचलों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया,साथ ही माह में कम से कम एक हल्का का भी निरीक्षण करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी सीओ को जल निकायों के अतिक्रमण को स्वयं चिन्हित कर उसपर अतिक्रमण वाद चलाकर अतिक्रमण मुक्त करने का भी निर्देश दिया।लोकसेवाओं के अधिकार की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि प्राप्त आवेदनों को निर्धारित अवधी में हर हाल में निष्पादित करवाना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से जुड़े मामलों में अधिकतर मामलों को भूमि की मापी करवाकर निष्पादित किया जा सकता है। अभियान बसेरा की समीक्षा के क्रम में अपर समहार्ट ने निर्देश दिया कि इसके तहत एक भी पात्र भूमिहीन छूटे नही,इसे हर हाल में सुनिश्चित करे।आंतरिक संसाधन की समीक्षा के क्रम मे निर्देश दिया कि सभी विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध तेजी के साथ राजस्व वसूली के कार्य करे। दाखिल-खारिज के लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में अपर समाहर्ता ने कहा कि हर-हाल में ससमय दाखिल-खारिज के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन करे,अनावश्यक रूप से लंबित रखने या रिजेक्ट करने पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी। उक्त बैठक में नगर आयुक्त अनिल चौधरी, डीटीओ शशि शेखरण,डीपीआरओ परिमल कुमार, प्रभारी राजस्व शाखा,नलिनी कुमारी, सहित जिले के सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता व अवर निबंधक पदाधिकारी एवं सभी अंचल अधिकारी आदि उपस्थित थे। ----------