हरलाखी प्रखण्ड के उमगांव बासोपट्टी मुख्य मार्ग स्थित उमगांव बाजार चौक के समीप इन्द्रपुजा के अवसर पर बंटी राज इंटरटेनमेंट ग्रुप के बैनर तले आर्केस्ट्रा प्रोग्राम चल रहा हैं। जहां करीब दो दर्जन बाल बालाओ के द्वारा एक से बढ़कर एक रिकॉर्डिंग डांस में सभी लड़कियां अपना प्रदर्शन करती हैं जहां और लोगों का काफी भीड़ देखने को मिलता हैं। खासकर युवा वर्ग के लोग टिकट लेकर जाते हैं और आनंद लेकर अपने अपने घर चले जाते हैं। लेकिन परदे के पीछे कुछ जानने की जरूरत हैं तो इन बाल बालाओ की रीयल लाइफ में जाने की जरूरत है कि आखिर यह लड़कियां क्यों अपना घर परिवार व बच्चों को छोड़ इस प्रकार के शो में चली जाती हैं, दरअसल इनका मजबूरियों को आप जानेंगे तो आंखे नम हो जाएगी. किसी का पति का देहांत तो किसी का माता पिता बीमार आदि कई मजबूरियां होती हैं। वहीं कई लड़कियों को हीरोइन बनने अथवा बड़े इंडस्ट्रीज में भी जाने का सपना होता है। लेकिन वह सपना पूरा नहीं होकर मात्र थियेटर व आर्केस्ट्रा तक ही सिमट कर रह जाती है। आइए अब हम सीधे लिए चलते है बंटी इंटरटेनमेंट ग्रुप के इन बाल बालाओ के पास और जानते है इनके परदे के पीछे की कहानी।