#सात दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव मेला का हुआ उद्धघाटन,निकाली गई भव्य कलश शोभायात्रा मधुबनी जिला के जयनगर के कमलाबाड़ी फुलकाहा में इंद्र पूजा समिति के द्वारा आयोजित सात दिवसीय इंद्र पूजनोत्सव मेला का विधिवत उद्घाटन राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर,राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव,बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल,पैक्स अध्यक्ष संजय यादव,कमिटी के अध्यक्ष शिव कुमार, सचिव अरुण सिंह,कोषाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।कार्यक्रम के दौरान समिति के द्वारा सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।उद्घाटन से पूर्व 351 महिला एवं युवतियों ने सुबह पूजा स्थल से सिर पर कलश रखकर पूजा स्थल फूलेश्वसर नाथ मंदिर फुलकाहा से बेला बांध होते हुए,जीवन दीप अस्पताल, मेन रोड होते हुए कमलानदी पहुँचा।यहां से कलश में जलबोझी की गई। वापस पूजा स्थल पहुंचकर कलश स्थापित कर इंद्रदेव भगवान जी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस मौके पर राजद के वरिष्ठ नेता प्रदीप प्रभाकर ने कहा कि भगवान इंद्र की कृपा के बल पर ही हम सभी आनंद से रहते है। इंद्र भगवान जल के देवता है। जल के बिना लोगों का जीवन अधूरा है। आज देश के अधिकांश किसान को प्रकृति पर ही निर्भर होने को मजबूर होना पर रहा है। इंद्र जब वर्षा देते हैं तो किसान की चेहरे पर प्रसन्नता की झलक दिखाई देने लगती है। उन्होंने कहा कि किसी भी धार्मिक अनुष्ठानों का परिणाम भी शुभ फलदायी ही होता है। पूर्व में अकाल से निजात के लिए भगवान इंद्र की चली आ रही पूजा-अर्चना की परम्परा नियमित रूप से जारी रखने के लिए इंद्र पूजा समिति धन्यवाद के पात्र हैं।वही राजद प्रखंड अध्यक्ष सह बेल्ही दक्षिणी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमेश यादव ने कहा कि इंद्र पूजा के आयोजन से सात दिन तक यहां के लोगों का महौल भक्तिमय हो जाता है। 50 वर्षों से यहां पूजा सह मेला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक आयोजनों से सामाजिक एकता व भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। इस मौके पर बेल्ही पूर्वी पंचायत के मुखिया लाल बिहारी मंडल ने कहा कि इन्द्र पूजनोत्सव के लिए इंद्र पूजा समिति द्वारा मेला के आयोजन का प्रयास सराहनीय है।इस मौके पर कमिटी के अध्यक्ष शिव कुमार,सचिव अरुण सिंह,कोषाध्यक्ष महेश्वर प्रसाद उर्फ मुन्ना यादव,अरविंद मंडल,तिलक यादव,राम दयाल यादव,देव चन्द्र मंडल,राजेन्द्र यादव,देव लाल यादव,देव नारायण यादव,लक्ष्मण पंजियार, महेश यादव,कारी यादव,राम चन्द्र यादव,राधे श्याम यादव,मनोज यादव,रोहित यादव,फेकू यादव,लालू यादव,नीतीश महरा,भोरिल महरा,गंगा प्रसाद महरा,संजय सिंह,बेजन मंडल,सीकेन्द्र मंडल,सुशील मंडल,महेंद्र यादव,जगत यादव,रामचन्द्र सिंह,इन्देश यादव,अजित यादव सहित अन्य मौजूद थें।