जयनगर एसएसबी ने 54000 मूल्य का पान मसाला , जाफराणी जर्दा को जब्त किया । इंडो नेपाल बॉर्डर क्षेत्र में तैनात एस बी 18वीं वाहिनी के अर्राहा बी ओ पी के केम्प प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित सिंह कटारिया के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने गस्ती के दौरान तस्करी के रजनीगंधा पान मसाला एवं तुलसी जाफराणी जर्दा के पैकटों के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया । गिरफ्तार तस्कर जयनगर थाना क्षेत्र निवासी अर्राहा वार्ड नम्बर छः निवासी अयोधी यादव का पुत्र राधेश्याम यादव बताया जाता है।गिरफ्तार युवक के पास से एक बोरी में रखे 38,800 मूल्य का 40 पैकेट रजनीगन्धा ब्रांड का पान मसाला और 15,120 मूल्य का 40 पैकेट तुलसी ब्रांड का जाफराणी जर्दा कुल 80 पैकेट रजनीगंधा पान मसाला और तुलसी जाफराणी को जर्दा जब्त किया गया।जब्त रजनीगन्धा पान मसाला और तुलसी जाफराणी जर्दा का कुल मूल्य 54000 बताया गया। जब्त समान के साथ गिरफ्तार युवक को जयनगर थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया गया। बातया जा रहा हैं तस्कर एक बोरी में यह पान मसाला और जाफराणी जर्दा सिर पर ढो कर ले जा रहा था उसी क्रम में एसएसबी के द्वारा तस्कर को ईन सामानों के साथ इंडिया से नेपाल ले जाते समय बॉर्डर के समीप से पकड़ा । ईस करवाई में एसएसबी 18 वीं वाहिनी अर्राहा बीओपी के हेड कॉन्स्टेबल रविन्द्र कुमार नायक, जवान राजू पासवान , कैलाश गुप्ता, मंडोल विनोद, सुनील कुमार त्रिपाठी एसएसबी जवान शामिल थे।सुनने के लिए ऊपर के ऑडियो पर क्लिक करें।