मधुबनी,जयनगर में एसडीएम ने समीक्षा बैठक की। कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले से लोग चिंतित हैं। अनुमंडल प्रशासन सतर्क हो गया है। स्थिति से निपटने को एसडीएम शंकर शरण ओमी ने मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने बैठक में जरूरी निर्देश दिये। व्यवस्था की जानकारी ली। एसडीएम ने अनुमंडल अस्पताल का निरीक्षण किया। कोविड टेस्ट प्रक्रिया की जानकारी ली। एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र स्थित आइशोलेशन सेंटर का मुआयना किया। शहर के वार्ड तीन यूनियन टोल व कमला रोड मुहलले का निरीक्षण भी किया। लोगों से अनुरोध किया कि वे बिना कारण घरों से न निकलें। जरूरी होने पर घर से निकलें पर मास्क पहने व सोशल डिस्टेंस का पालन करें। मौके पर अस्पताल के डीएस डा. कुमार रोनित व स्वास्थ्य प्रबंधक अर्चना भट्ट भी मौजूद रहे। शहरी क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान नप के ईओ अमित कुमार व बीडीओ चंद्रकांता साथ थे। डीएम का आदेश, समीक्षा कर दें रिपोर्ट: डीएम डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी पदाधिकारी आज अपने प्रभार के प्रखंडों में जाकर कोविड 19 और बाढ़ की स्थिति की सूक्ष्म समीक्षा करने को कहा है। सुनने के लिए किल्क करें।