स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय की अगुआई में आइक्यूएसी एवं मैथिली विभाग के संयुक्त तत्वाधान में 'भाषा-साहित्य-रोजगार : संदर्भ मैथिली' पर नेशनल वेबिनार का आयोजन गुरुवार को हुआ। गूगल मीट एप से हुए इस आयोजन में मैथिली भाषा से जुड़े करीब एक सौ विद्धतजनों ने भाग लिया। उद्घाटन संबोधन ललित नारायण जनता महाविद्यालय, के प्राचार्य प्रो. केदार नाथ झा ने किया। उन्होंने कहा कि मैथिली भाषा लोगों को रोजगार की ओर ले जाए, इसके लिए मिथिलांचल वासियों को सतत प्रयास करने की आवश्यकता है। इस भाषा कि पढ़ाई प्रारंभिक शिक्षा से कर इसमें रोजगार के लाखों अवसर निकाल सकते हैं। इससे पुस्तकों का व्यापक पैमाने पर छपना रोजगार की दिशा में सार्थक प्रयास हो सकता है। इस वेबिनार में चार मुख्य विषय पर लोगों ने विचार व्यक्त किए।