बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि जय नगर प्रखंड के सिमित जगहों पर खास कर नेपाल से आने जानें वाले बच्चों के लिए पोलियो केंद्र स्थापित किया जाता है। इसी क्रम में कस्टम रूप बतहोना स्थित टांगी स्थान है 112 और 113 यहाँ पर दलकर्मी अपनी मर्जी अनुसार 11 बजे आते हैं और 2.30 में चले जाते हैं। जिसपर जयनगर पीएचसी एवं प्रभारी की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। इस कारण दिन प्रतिदिन पोलियों की स्थिति दयनीय होता जा रहा है। इस पर अभिलम्भ ध्यान दिया जाए और सही समय अनुसार सुबह छः बजे से शाम छः बजे तक दलकर्मी को केंद्र में रहना चाहिए। साथ ही प्रत्येक नेपाल से आने-जाने वाले बच्चों को पोलियो का दवा अवश्य पिलाना चाहिए। क्योंकि WHO केंद्र सरकार एवम राज्य सरकार की ओर से लाखों रूपए खर्च किये जाते हैं। ताकि एक भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित ना रह सके।