बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से राज किशोर यादव मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं, कि मधवापुर प्रखंड के चार पंचायतों के लोग बिजली की समस्या से काफी परेशान हो रहे हैं। बलवा पंचायत का एक ऐसा गांव है जहाँ 30 वर्षों से सिन्गल तार के सहारेबांस बल्ले में अटका कर बिजली कनेक्शन दिया जा रहा है। जब की यहाँ की आबादी हजारों में है। इसे देखने वाला कोई पदाधिकारी नहीं है। और ग्रामीणों को मनमानी बिजली बिल दिया जा रहा है। मधवापुर फीडर का ग्यारह हजार बोल्ड का तार अभी भी जर्जर स्थिति में है। इस गांव में गर्मी हो या बरसात रात हो या दिन अकसर तार जर्जर होने के कारण बिजली कटी हुई रहती है। जिससे बिजली उपभोक्ता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सरकार द्वारा हर घर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति की घोषणा करती है। लेकिन बिजली पोल लगाना,तार बदलना सिर्फ कागजों में ही पास होता हैं।