बिहार राज्य के मधुबनी जिला के मधवापुर से मनोज जी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग एक सौ चार पर तीन दिनों से एस.सी.आई का गेहूँ से लदा एक ट्रक फँसा हुआ हैं। जिससे परिवहनों की आवागमन में दिक्कते तो आ ही रही हैं साथ ही ख़तरनाक मोड़ में दुर्घटना की संभावना भी जताई जा रही हैं।मधवापुर स्थित दुर्गापति गांव के सामने राष्ट्रीय मार्ग पर बनाई गई पुल व मोड़ बरसात के दिनों दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रही हैं। पुल बनाने के दौरान डाली गई मिट्टी स्थानीय लोगो के आवागमन में रोक लगा रही हैं। यहाँ तक की कच्ची मोड़ वाहनों की कतार खड़ी करने में पीछे नहीं हैं।वाहनों के लम्बी कतार होने से यातायात घंटो बाधित रहती हैं। इससे राहगीरों को काफ़ी परेशानी हो रही हैं। निर्माणाधीन सड़क पर कई दिनों से काम बंद पड़ा हुआ हैं साथ ही आम लोगों की परेशानियों को देखते हुए भी प्रशासन मूरत बनी हुई हैं। बारिश का मौसम दस्तक दे चूका है,अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में ये परेशानी और बढ़ने की संभावना हैं।