बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि बोलबम सेवा समिति की ओर से श्रावणी मेले को लेकर की तैयारी अंतिम चरण में आ गई है। सावन माह में प्रत्येक दिन हजारों कावरियां जय नगर स्थित कमला नदी का पवित्र जल भर कर कपनेश्वर स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक चढाने जाते हैं। कमला पुल के पास इस वर्ष श्रावणी मेले में विभिन्न प्रकार के झूले,मीणा बाजार एवं विभिन्न प्रकार के दुकान लगना शुरू हो गए हैं।प्रशासन की ओर से प्राप्त संख्या में महिला एवं पुरुष बालों की तैनाती की गई है। कावरियों के लिए मेडिकल कैंप,शौचालय एवम एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई है। साथ ही बिजली व्यवस्था का भी प्रबंध प्रशासन की देखरेख में की जा रही है।