बिहार राज्य के मधुबनी जिला जयनगर से अमर ज्योति मोबाइल वणी के माध्यम से बताते हैं, कि गर्मी और बरसात के समय में प्रायः साँप गर्मी से परेशान हो कर बाहर निकलते हैं और लोगों को काट लेते हैं। हमेशा यह सुनने को मिलता है की साँप के काटने के हुई व्यक्ति की मृत्यु। कई ऐसे साँप होते हैं जिनके काटने से लोगों की मृत्यु नहीं होती है। पर लोग डर से बीमार हो जाते हैं। इस लिए जब भी किसान भाई अपने खेत में काम करने जाएं तो वे अपनी सुरक्षा के लिए खेतों को अच्छे से देख ले की कहीं बील ना बना हो। यदि किसी को सांप काट लें तो वे तुरंत डॉक्टर से ईलाज करवाएँ झाड़ फुक के चककर में ना रहें।