बिहार राज्य के मधुबनी जिला के जयनगर से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मधुबनी क्षेत्र में शराब बंदी कानून की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है। जयनगर प्रखंड खुला नाका होने के कारण,शराब तस्कर किसी भी समय शराब ले कर भारत में प्रवेश कर जाते हैं। गरीबी के कारण नेपाल से लोग बीस रुपये की शराब को अपनी जान जोकजिम में डाल कर भारत लाते हैं और अस्सी से सौ रुपये तक की कीमत में बेचते हैं। प्रतिदिन शराब पीने वाले लोग या आदत से मजबूर लोगों को शराब चाहिए ,चाहे वो किसी भी कीमत में उपलब्ध हो। प्रशासन भी इस गोरखधंधा में शामिल रहता है। सरकार को अविलम्ब इस तरफ ध्यान दे कर,शराब की तस्करी पर रोक लगानी चाहिए।