बिहार राज्य के मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि कमला नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से किसान परेशान है।जयनगर प्रखंड के सीमांकन इलाके में विभिन्न प्रकार की खेती किसान नदी में करते है। लेकिन अचानक आई बारिश से सभी किसानों के फसल बह चुके है।कई ऐसे फसल थे जिन्हे किसानो ने हाथ भी नहीं लगाया था और वो सभी फैसले बह गयी। जिस कारण किसानों को फसल में घाटा हो गया।ये किसान फसल बीमा भी नहीं कराते है जो की इन्हे बीमा का लाभ मिल सके।नेपाल में बारिश होने के कारण प्रायः कमला नदी में बाढ़ आ जाता और नदी में लगाए फसल क्षतिग्रस्त हो जाते है