जिला मधुबनी से प्रमोद झा जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि राजनगर प्रखंड के कोइलख गांव के नावचोलिया टोले पर कथावाचक संत श्री मनोहर दास जी महाराज द्वारा पिछले आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। इस आध्यात्मिक कार्यक्रम से कोइलख गांव समेत आस-पास के क्षेत्र का वातावरण शिवमय व भक्तिमय बना रहा। संत श्री मनोहर दास जी अपने वाणी से श्री शिव महापुराण कथा सुनाये और सबका मनमोह लिए। यह कार्यक्रम आठ अप्रैल को माँ भद्रकाली स्थान के कलश यात्रा व कलश स्थापित कर पूजा प्रारंभ किया गया। आठ अप्रैल से 14 अप्रैल तक कथा का आयोजन हुआ।