राज्य बिहार के मधुबनी जिले के मधवापुर प्रखंड से राम नरेश ठाकुर जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मधवापुर में बाढ़ पीड़ित महादलित व हरिजनो को अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है।लोग अभी तक छह हजार रुपये के लिए इन्तजार कर रहे है । मधवापुर पंचायत में 13 पंचायत है पर इन 13 पंचायतो में बाढ़ पीड़ित की राशि अधूरी ही लोगो को मिली है।सभी पंचायतों के मुखिया जनप्रतिनिधि आपस में ताल मेल कर प्रति लाभार्थी से हजार रुपये की राशि लेते है उसके बाद ही उनके खाते में सरकारी राशि भिजवाते है।महादलित और हरिजन खाली हाथ मुखिया का दरवाजा खटखटाते है।ऐसे में गरीब खाली हाथ ही रह जाएंगे।मधवापुर में बिचोलियो को राज कब तक रहेगा कायम