राज्य बिहार के जिला मधुबनी प्रखंड साहरघाट से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्रखंड के किसान बोरिंग के लिए तड़प रहे है,पर प्रखंड के किसानों को बोरिंग का लाभ नहीं मिल पा रहा है।मधवापुर में कुल 13 पंचायत है मगर इन 13 पंचायतो में सिचाई के बिना खेती अधूरी होती है । 2004 का पम्पिंग पाईप आज भी मिट्टी के अंदर ही दबा हुआ है।यह पाईप अगर मधवापुर की किसी किसान को मिल जाती तो किसान का भविष्य और मधवापुर का भविष्य उज्जवल बन जाता। इन पाइपों का इस्तेमाल प्रखंड में जगह जगह बिजली के खंभे लिए किया जाता है। इतना ही नहीं इसका इस्तेमाल झुग्गी झोपड़ी बनाने में भी किया जाता है।ऐसा रीति रिवाज मधवापुर में ही देखा जा रहा है।इसमें सुधार लाया जाये जिससे किसानों का भविष्य बन सके।