जिला मधुबनी से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में स्कूल बच्चों के छात्र-छात्राओं को अभी तक नहीं मिली है छात्रवृत्ति पोशाक का रुपया जिसकारण छात्र-छात्राएं इस ठन्डे में निराश है।मधवापुर प्रखंड के छात्र-छात्राओं को पिछले वर्ष का ही पोशाक की राशि अभी तक नहीं मिला है और अब अगला साल भी आने वाला है फिर भी मधवापुर के स्कूल के प्रधानध्यापक,बैंक कर्मी और बी.इ.ओ.लापरवाही कर रहे है।ऐसा करने के पीछे कुछ कारण हो सकता है,इसके लिए सरकार मधवापुर के छात्र-छात्राओं को राशि नहीं भेजती है जिस कारण छात्र छात्राओं को निराश करती है।शिक्षा विभाग की लापरवाही के कारण पढ़ाई में भी कमी देखी जा रही है।वही इस विषय पर स्कूल की छात्रा अंजू कुमारी जो कक्षा सात में पढ़ती है उनका कहना है कि पोशाक की राशि अभी तक नहीं मिला है और उसकी राशि अगर मिल जाती तो इस ठण्ड मौसम में कपड़ा ख़रीदा जा सकता है और इस ठण्ड के मौसम से बचा जा सकता है।इसलिए इनका जिला प्रसाशन से अनुरोध है तथा मधवापुर के शिक्षा विभाग,बी.इ.ओ. और स्कूल के प्रधानध्यापक को अविलम्भ पोशाक की राशि देनी चाहिए