बिहार राज्य के जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर प्रखंड में वित् 2011 से 2014 तक जिन लाभार्थियों को इंदिरा आवास योजना का लाभ मिला उन्हें दूसरी क़िस्त लेने में कोई दिक्कत नहीं आ रही है।मधवापुर प्रखंड के 13 पंचायतो में 2011 से 2014 तक आवास का लाभ दिया गया जिसमे 30 प्रतिशत से भी कम लोगो ने आवास बनाया बाकी 70 प्रतिशत लोगो ने आवास का रूपया कागजो पर ही बनवा कर लाभ ले लिया। इस कार्य में वार्ड सदस्य , बिचौलिया और आवास सहायक शामिल है और लाभार्थी इन्ही की मिलीभगत से इसकी दूसरी क़िस्त का लाभ ले रहे है।एक तरफ 2020 तक बिहार के सभी गरीबो को आवास मुहैया कराने की सरकार की घोषणा है इस तरह से यह सपन कैसे पूरा हो पायेगा।