बिहार के मधुबनी जिले से प्रमोद झा ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि कार्तिक महीने में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम विभिन्न स्थानों पर आयोजित किये जाते हैं। बाबूगढ़ी के समीप पिपरा घाट में कार्तिक पूर्णिमा के अंतर्गत ऐतिहासिक मेला का आयोजन किया जाता है। जहाँ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ले कर खेल एवं कई मनोरंजन के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इधर राम पट्टी स्थित राजघाट के मैदान में भी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर ऐतिहासिक मेला का आयोजन होता है। साथ ही करवात के समीप महंतपुर चौक पर स्थानीय लोगों द्वारा कार्तिक ,गणेश सहित अन्य देवताओं का पूजन विधि-विधान के साथ किया जाता है,जो इस बार भी किया गया है।