जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राम नरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर बैंक बंद रहेगा इस बात की जानकारी खाताधारकों को होते ही खाताधारकों द्वारा बैंक से पैसे निकालने के लिए सुबह आठ बजे से ही लाइन लगायी जा रही है।बैंक के खुलते ही खाताधारक बैंक के काउंटर पर टूट पड़ रहे है।लोगो को काउंटर पर खड़े होने की जगह भी नहीं मिलती।जिसके कारण बैंक काउंटर से लेकर बैंक के बाहर तक लम्बी लाइन देखी जा सकती है।इस वजह से बैंक कर्मियों की खाताधारकों से हो रही तू-तू मै मै होती रहती है। बैंको में असुविधा और गर्मियों के कारण खाताधारकों का मन व्याकुल हो जाता है।खाताधारक जिस भी परिस्थिति में रहे उनसे बैंको को कोई मतलब नहीं है।ज्यादा बोलने पर बैंक कर्मी कहते है की पास बुक लेकर घर चले जाये।