राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि कल सामान्य वर्ग कि महिलाओ ने झाड़ू से किया स्वागत।मधवापुर प्रखंड में जनगणना सूची के मुताबिक जनरल परिवार को छह हजार रुपया सरकार द्वारा देना था। पर हकीकत यह है की जनगणना की सूचि में लोगो के नाम है ,खाद्य सुरक्षा का कार्ड भी है फिर भी उन्हें खाद्य सुरक्षा का लाभ नहीं मिला है।लोग पांच दिनों से लगातार बैंको का चक्कर लगाकर निराश हो रहे है।इसी आक्रोश में कल मधवापुर प्रखंड में महिला अधिक संख्या में पहुंची उसके बाद भीड़ देखते ही प्रखंड के बीडीओ और सीओ अपने कार्यालय से घर वापस चले गए। उसी बीच मधवापुर में लोगो द्वारा जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज का लाभ ले रहे थे।उसी वक्त महिलाओ के जुलुस द्वारा जन वितरण प्रणाली के लोगो की जम कर धुलाई कर दी गयी