जिला मधुबनी,प्रखण्ड मधवापुर से राम नरेश ठाकुर जी मोबाईल वाणी के माध्यम से मलेरिया के बारे छात्रों से बात-चित कर रहे है। बात-चित के दौरान रंजीत जी ने बताया कि मलेरिया एक घातक बीमारी है जो शरीर को प्रभावित करती है।और यह बीमारी डेंगू नामक मच्छर के काटने से होता है।वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी का जमाव होता है उस पानी में ये मच्छर उत्पन्न होते है।और इससे बचने के लिए अपने घर के अगल-बदल ब्लीचिंग पाऊडर का छिड़काव करना है।साथ ही सोते वक्त मच्छरदानी का उपयोग करना चाहिए