जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर में बाढ़ से गिरी आवासों की संख्या अधिक है।बताते है कि 2011-2012 में जिन लाभार्थियों को इंदिरा आवास मिला था उन्ही लाभार्थियों को घर फिर से दिया जा रहा है।और यह कार्य प्रखंड पदाधिकारी के तालमेल से इंदिरा आवास सहायकों द्वारा किया जा रहा है।इस योजना के तहत लाभार्थीयों को दूसरी क़िस्त भी पेमेंट करवा दिया गया है।अब हाल यह है कि प्रखंड विकास पदाधिकारी,द्वारा आवास जाँच के लिए आवास सहायक, रोजगार सेवक और विकास मित्र को गठित किया गया है।लाभार्थी आवास का लाभ तो ले लिए है फिर भी उन्ही का फ़ोटो लिया जाता है।अत: प्रखंड विकास पदाधिकारी से अनुरोध है की आवास का दोबारा लाभ न दे बल्कि जाँच रिपोर्ट पर विशेष तौर पर ध्यान दे। ;