जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर साहरघाट से चुन्नी देवी जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि जिला मधुबनी में भ्रष्टाचार और अन्याय कब तक रहेगी। खाद्य सुरक्षा योजना में जिन लोगो के पास चार चक्का और दो पहिया वाहन है, बहुत सारी जमीन है, पक्के मकान है ,ऊपरी आमदनी है उन लोगो को बीपीएल का लाभ मिल रहा है।देखा जा रहा है की जो लोग गरीब व लाचार है ,अपाहिज़ है उनको खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।साथ ही कुछ ऐसे लोग भी है जो सुखी -संपन्न है वे रिश्वत देकर पेंशन व खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ ले रहे है एवं दूसरी तरफ वैसे लोग जो साठ वर्ष के है तथा जिनको पेंशन योजना व अन्य योजनाओं के लाभ की आवश्यकता है उनको पंचायत भवन ,प्रखंड कार्यालय और जिला कार्यालय का चक्कर लगाने पड़ रहे है।इस पर सरकार को विचार करने की जरुरत है।