जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर के साहरघाट से रामनरेश ठाकुर जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की साहरघाट के मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक ने मध्याहन भोजन बनाने वाले कर्मियों को दिनांक 8/8/2017 को घर लौटा दिया।जबकि मध्याहन भोजन बनाने वाले सहायक से ओवर डुयटी कराया जाता है।सप्ताह के पांच दिन में मध्याहन भोजन में आलू सोयाबीन की सब्ज़ी बनाकर खिलाया जाता जबकि सातों दिन विद्यालय में अलग अलग प्रकार की सब्जियां बना कर खिलाया जाना चाहिए।मध्याहन भोजन करने के लिए बच्चों को घर से खाने का प्लेट लाना पड़ता है।देखा जा रहा है की बीआरसी संकुल इंचार्ज को हर माह स्कुल जाकर निरिक्षण करना है पर वे पुरे प्रखंड के शिक्षिकों को संकुल बुलाकर अपना काम निपटा लेते है।जबकि हर विद्यालय पर जाकर इंक्यावरी करना जरुरी है