रामनरेश ठाकुर,जिला मधुबनी के साहरघाट प्रखंड से मोबाइल वाणी के माध्यम कहते है कि मधवापुर प्रखंड में साहरघाट थाना क्षेत्र के किसानों को भगवान खुशहाल कर रहे है लेकिन साहरघाट के विक्रेता किसानों को कर रहे है निराश।साहरघाट में खाद दूकानदार 10-15 है जिसमे बाजार के सभी दुकानदार आपस में ताल-मेल कर खाद को अपने गोदान में स्टॉक किये है और जब किसानो को खाद की जरुरत पड़ती है तो दूकानदार चार सौ रूपये से अधिक पर बिक्री करते है और किसानों को दुकानदारों द्वारा कहा जाता है की इतने मूल्य पर ही दिया जायेगा अगर लेना है तो ले नहीं तो नहीं दिया जायेगा।वही सरकारों द्वारा हर पंचायत में कॉपरेटिव बैंक के खाद की दुकानें खोली गई है लेकिन दस साल पूर्व से ही उसका कोई नामोनिशान नहीं है।इससे यह पता लगाया जा सकता है कि दुकानदारों से तालमेल कर कालाबाजारी करते है।