प्रमोद झा,जिला मधुबनी से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि पिछले दो दिनों से कभी दिन तो कभी रात में मूसलाधार बारिश हो रही है जिसकारण सड़को की स्थिति अत्यंत ख़राब दिख रही है।वही इस बारिश के कारण गॉँव के प्राथमिक स्कूल में बच्चों को आने जाने में काफी परेशानी हो रही है.इस गॉँव के अंतर्गत चार विद्यालय है जिनमे पहले प्राथमिक विद्यालय की हालत काफी गंभीर दिख रही है क्योकि वहाँ बच्चों के सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है।सड़क और तालाब दोनों बराबर हो गए है क्योकि सड़क में पानी निकल रहे है जिसकारण बच्चे उसमे खतरा लेकर स्कूल जाने को विवश है।