राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि साहरघाट थाना के बस स्टेंड में यात्री ठहरने के लिए घर बनाया गया है लेकिन उस स्टेण्ड में यात्री ठहरने की जगह गाय,बैल,दो चक्का गाड़ी,चाय दुकान और जलावन की लकड़ी रखा हुआ है।जब धुप और बारिश होती है तो यात्रियों को उसके अगल -बगल खड़ा रहना पड़ता है जिसकारण उसे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।बस स्टेण्ड में यात्रियों के ठहरने के लिए सरकारी जमीन काफी है लेकिन आस-पास जमीनवाले लोग दुकान बनाकर रखे हुए है वही उस जगह पर बस इंचार्ज द्वारा टेम्पो का भी स्टेण्ड बनाया गया है जिससे गाड़ी पास करने में भी परेशानी होती है.बस स्टेण्ड के सामने साहरघाट थाना भी है लेकिन थाना प्रभारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे है.इसलिए प्रसाशन से अनुरोध है कि यात्री ठहराव घर को साफ़-सफाई करवाकर ठहरने की व्यवस्था किया जाये।