राजकिशोर यादव,जिला मधुबनी के मधवापुर से मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मधवापुर साहरघाट बाजार में दुकानदारो ने यूरिया खाद्य बिक्री पर दाम बढ़ाया है।सरकार द्वारा यूरिया खाद्य की कीमत 300 रुपया है लेकिन मधवापुर साहरघाट के दुकानदारो ने मिलकर 380-400 रूपये तक उसकी बिक्री कर रहे है।जबकि किसानों को धान में खाद्य देना आवश्यक है।सरकार द्वारा GST पिछले महीने से ही लगाया गया है लेकिन अभी तक GST का माल कोई भी दूकानदार नहीं उठाया है।वही GST के नाम पर दूकानदार किसानों से काफी मनमानी कर रहे है और जब किसानो द्वारा दूकानदार से बिल माँगा जाता है तो दुकानदार द्वारा देने से इंकार कर दिया जाता है।इसलिए प्रसाशन को इस पर जल्द से जल्द ध्यान देना चाहिए।