जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की मधवापुर में बासुकी दक्षिणी पंचायत हनुमाननगर के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामीणों द्वारा मध्याह्‌न भोजन के लिए एक हफ्ते पहले ही ताला लगा दिया गया था।ग्रामीणों और पूर्व मुखिया मोहम्मद अब्दुल रब ने विद्यालय से सम्बंधित कई विषयो पर चर्चा की कहा की मध्याह्‌न भोजन मेनू के हिसाब से बच्चो को दी जानी चाहिए। मगर माह में चार से पांच दिन ही बच्चो को खिचड़ी खिलाया जाता है साथ ही प्रधानाध्यापक स्कुल पर कभी कभी आते है और पुरे माह का डायरी मेंटेन कर लेते है।ग्रामीणों ने यह भी बताया की सरकर द्वारा नया स्कुल बनवाने के लिए 12 लाख की राशि तीन वर्ष पूर्व दिया गया पर सचिव द्वारा ब्लेंक चेक पर हस्ताक्षर करवा कर मुखिया ने अपने कार्य में स्कुल भवन की राशि खर्च कर दी।ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिलने के बाद 2016 2017 में स्कुल भवन का निर्माण कराया गया।पर ग्रामीण इस भवन निर्माण से खुश नहीं है।इसके लिए बीओ द्वारा जाँच के लिए चार दिन का समय माँगा गया था और कहा गया की जाँच के लिए अधिकारी आएंगे पर सुबह से लेकर शाम हो गयी ग्रामीण राह देखते रहे पर अधिकारी स्कूल निरिक्षण के लिए नहीं आये।