जिला मधुबनी,प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जब मधवापुर के बीडीओ से शौचालय निर्माण के बारे पूछा गया तो बीडीओ ने कहा कि जब तक एक पंचायत में शौचालयों का निर्माण नहीं होगा तबतक दूसरे पंचायत को शौचालय निर्माण के राशि निर्गत नहीं की जाएगी।जबकि हर पंचायत में आधा से अधिक लोगों ने कर्ज लेकर शौचलय बनाया है।सरकार घोषणा पर घोषणा करती है की घर-घर शौचालय बनाया जाये। लेकिन मधवापुर प्रखंड में ठेकेदार शौचालय बनाने के लिए राशि मुहैया नहीं करा रहे है। ऐसे कबतक मधवापुर की जनता खुले में शौच करते रहेगी