जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मधवापुर प्रखंड में कई आंगनबाड़ी केंद्र है जो अभी बच्चों के लिए खिचड़ी नहीं बनाती है, सहायिका केंद्र पर नहीं आती है और सेविका द्वारा अब तक बच्चो को पोषक आहार का वितरण नहीं किया गया है।जबकि पोषक आहार की राशि चार माह पूर्व ही आ चूका है।सिर्फ यही आंगनबाड़ी केंद्र नहीं वरन कई ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र है जिसका यही हाल है।कई केन्द्रो का निरिक्षण कर पाय गया है की किसी केंद्र में बच्चो की संख्या 203 था।जिसका मुख्य कारण है की मधवापुर प्रखंड के विकास पदाधिकारी एक ही पद पर रहते हुए तीन विभागों के कार्य देख रहे है।बिहार का कोई ऐसा प्रखंड नहीं होगा जहा पर कोई बीडीओ तीन पदों पर कार्य कर रहा हो।