जिला मधुबनी प्रखंड मधवापुर से राजकिशोर यादव जी मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है की मधवापुर प्रखंड में प्रमुख और पंचायत समिति के द्वारा कार्य बाधित पड़ा है।मधवापुर प्रखंड में 13 पंचायत समिति है और विगत तीन माह पहले ही हर समिति को 80 हजार का कोटा ,प्रमुख द्वारा दिया गया मगर उसका उपयोग अभी तक किसी भी समिति ने नहीं किया है।समिति का कहना है की इतनी कम रकम में कोई भी कार्य नहीं हो पायेगा।आखिर कब तक तक रूपया को दबाकर रखेंगे।इस संबंध में बलवा पंचायत समिति से जानकारी ली गयी तब उन्होंने बताया की काफी कम रकम मिला है जिससे कोई भी कार्य को शुरू कर खत्म नहीं किया जा सकेगा।बेनीपट्टी अनुमंडल के मधवापुर के किसी भी कार्य में काफी समय लगता है।आखिर कारण क्या है।