बिहार जिला मधुबनी,प्रखण्ड जयनगर से अमर ज्योति जी मोबाईल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि शिक्षा के स्तर में जो गिरावट आ रही है उसकी जिम्मेदार सरकार भी है। क्योंकि शिक्षक को विभिन्न प्रकार के कार्यो में सरकार द्वारा ही लगाया जाता है जैसे जनगणना ,आर्थिक गणना ,पशु गणना ,पाल्स पोलियों से लेकर मधयाह्न सूचि तैयार करना,मतगणना करना और चुनावी ड्यूटी। इतने सारे काम सकुशल करने वाले शिक्षक इतने आक्रामक और आयोग्य कैसे हो सकते है।शिक्षकों में आक्रामकता और अयोग्यता का मूल कारण उनका स्कूलों में अनुपस्थित रहना है।प्राथमिक शिक्षा की दुर्दशा का सारा ठेका सरकारी स्कूल के शिक्षकों के सिर पर नहीं थोपा जा सकता।इसके लिए सरकारी नीति और कल्चर जिम्मेदार है।जबतक शिक्षकों को गैर कार्यक्रमों में लगाया जायेगा तबतक कैसे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की कल्पना की जा सकती है।