जिला मधुबनी के जयनगर प्रखंड से अमर ज्योति जी मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं कि जयनगर प्रखंड के इंडो नेपाल कस्टम रूट की हालत दिन प्रतिदिन दैनिय होता जा रहा है। जबकि इस रोड का ठिका हो चूका है। लेकिन ठीकेदार की मनमानी के कारण रोड का काम कछुआ के गति से चल रहा है। जबकि यह रोड इंडो नेपाल लाइफलाईन माना जाता है। यदि बरसात के पूर्व गिट्टीकरण नहीं हुआ तो आवा-जाही ठप हो सकती है। थोड़ा भी पानी पड़ने पर बड़ा एवं छोटा गाड़ी को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है। इस पर कार्यपाल अभियंता एसडीओ और सम्बंधित पदाधिकारी को अविलंब ध्यान देना चाहिए जिससे बरसात के पूर्व कम से कम गिट्टीकरण हो जाये और आवा-जाही सुचारु रहे।