बिहार के मधुबनी जिला,प्रखंड जयनगर से अमर ज्योति जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि जयनगर में प्रायः एटीएम धारक परेशान हो जाते है।क्योंकि दस बजे से शाम चार बजे तक एसबीआई, ओरियन्टल और बैंक ऑफ बड़ौदा का एटीएम नहीं खोला जाता है।चार बजे के बाद ही एटीएम सेवा चालू किया जाता है।जिसके कारण एटीएम उपभोक्ता परेशान हो जाते है।यह समय निर्धारित हो गयी है कि एटीएम उपभोक्ता शाम चार बजे के बाद ही जयनगर जाकर पैसा निकल सकते है।इसका कारण यह है कि जयनगर में एटीएम गार्ड बैंक में ड्यूटी करते है, जिस वजह से बैंक बंद होने के बाद एटीएम खोला है।इस समस्या पर विशेष कर यहाँ के ब्रांच मैनेजरों को ध्यान देना चाहिए ताकि सुबह से ही एटीएम खुला रहे जिससे की एटीएम धारक को लाभ मिल सके।